January 14, 2025

विधानसभा का मानसून सत्र 2 से 13 अगस्त तक, हाेंगी 10 बैठकें

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

 िहमाचल प्रदेश िवधानसभा का मानसून सत्र इस बार 2 से 13 अगस्त तक चलेगा । िवधानसभा सचिवालय की अाेर से इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। िवधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि सत्र का अागाज 2 अगस्त काे दाेपहर 2 बजे से हाेगा। सत्र के दाैरान कुल 10 बैठकें हाेंगी। पहले िदन शाेकाेद्घार हाेगा, िजसमें िदवंगत सदस्याें काे श्रद्धांजलि दी जाएगी। मानसून सत्र में इस बार कुछ अहम िवधेयक भी पेश हाेंगे, जाे बजट सत्र के दाैरान पेश नहीं हाे पाए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र में इस बार दाे िदन का गैर सरकारी सदस्य िदवस भी रखा गया है। यानी 5 अाैर 12 अगस्त काे िवधायक अपने-अपने क्षेत्राें की मांगे प्रस्तुत करेंगे।