शिमला। किन्नौर जिला के मूरंग में होने वाले जनमंच के तहत आज ग्राम पंचायत मूरंग व ठंगी में प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास अभिकरण की उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जयवंती ठाकुर ने बताया कि आज ठंगी व मूरंग ग्राम पंचायत में स्थानीय लोगों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई।
उन्होंने बताया कि जन-मंच में अब तक 23 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 4 शिकायतों का निपटारा प्री-जनमंच के दौरान ही कर दिया गया है। गत दिवस चारंग व रिस्पा में प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की गई।
As colour can’t lose its ability to give colour after being broken several times. Similarly, I also can’t unlearn the art of spreading love and smile, after being broken, several times by my life !
Boasting a rich and dynamic career of over 18 years in journalism. A “journalist” usually works for an organization such as a newspaper or radio or TV station. They are hired to cover news events and present the information in a timely (and hopefully accurate) manner. There are free lance journalists who sell stories to independent companies.
“As a Journalist I mainly concerned with getting the facts straight”
RP Negi
Editor in Chief
Contact: 9816020056
Email: [email protected]