December 25, 2024

माननीयाें काे पहली अप्रैल से पूरी सेलरी, विधायक निधि भी बढ़ी

Spread the love

शिमला ।
काेराेना संकट के दाैरान िवधायकाें समेत िनगम अाैर बाेर्डाें के नुमाइंदाें के वेतन में 30 प्रतिशत की कटाैति की थी, िजसे जयराम सरकार ने बहाल करने का एेलान िकया है। सीएम ने िवत्त वर्ष 2021-22 के बजट भाषण में पहली अप्रैल से पूरी सेलरी जारी करने की घाेषणा की। सरकार ने माेदी सरकार की तर्ज पर योजना विभाग का नाम बदल कर अब नीति विभाग रखने की घाेषणा की। वन विकास जन सहयोग कार्यक्रम दौगुना होगा। विधायक विकास निधि नाबार्ड से मिलने वाली को 120 करोड़ से बढ़ाकर 135 करोड़ किया। विधायक निधि को 173 करोड़ से बढ़ाकर 180 करोड़ किया गया। कारोना काल में माननीयों के 30 फ़ीसदी वेतन भत्ते के कट को बहाल किया गया। पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा देने के लिए 7 करोड़ का प्रावधान किया गया। क्लास वन व टू को अपनी आय का ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। 20 करोड़ गृहणी सुविधा योजना के लिए प्रावधान रखा गया। सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से 50 हज़ार नए लोगों को जोड़ा जाएगा इसके लिए 20 करोड़ का प्रावधान रखा गया। 83 करोड़ सिंचाई योजना के लिए प्रावधान रखा गया। नई सवर्ण जयंती बागवानी नई योजना शुरू की गई। बागवानी के लिए 543 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया गया।