April 2, 2025

सापनी भू-धंसाव को रोकने के लिए उठायें एहतियाती कदम : डीसी

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर
डीसी किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर ने सापनी में हो रहे भू-धंसाव को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया जिसमें जल-शक्ति विभाग तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों को भू-धसांव के प्रति समय रहते आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी लक्ष्मण सिंह कनेट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।