January 11, 2025

कल से दो दिन करवट बदलेगा मौसम

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल प्रदेश में कल से आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में 9 और 10 फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, निचले व मैदानी भागों के लिए बिजली चमकने व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 11 फरवरी को भी कुछ भागों में मौसम खराब रह सकता है। आज राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं। उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर आज भी बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

राज्य में 140 सड़कें अभी भी ठप
“राज्य के बर्फबारी वाले जिलों में अभी भी  140 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 120 सड़कें बाधित थीं। इसके अलावा चंबा में नौ और कुल्लू जिले में सात सड़कें ठप थीं। उपमंडल चंबा, भरमौर, लाहौल व उदयपुर में 10 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।”

न्यूनतम तापमान :
शिमला का न्यूनतम तापमान 4.3, सुंदरनगर 3.6, भुंतर 2.0, कल्पा माइनस 2.2, धर्मशाला 6.2, ऊना 5.8, नाहन 12.1, केलांग माइनस 12.4, पालमपुर 5.0, सोलन 3.8, मनाली 0.0, कांगड़ा 6.6, मंडी 4.2, बिलासपुर 7.0, हमीरपुर 5.3, चंबा 5.9, डलहौजी 5.1, जुब्बड़हट्टी 5.5, कुफरी 2.2, कुकुमसेरी माइनस 8.8, नारकंडा 0.5, कसौली 6.7, रिकांगपिओ 0.4, सेऊबाग 0.6, धौलाकुआं 7.3, बरठीं 7.4, पांवटा साहिब 10.0 और सराहन 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।