December 23, 2024

टीबी उन्मुलन कार्यक्रम में शिखर पर हिमाचल

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल प्रदेश को टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के लक्ष्य को हासिलकरने के लिए किए जा रहे प्रयासों में देशभर में प्रथम स्थान हासिलहुआ है उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीयसम्मेलन में हिमाचल प्रदेश को टीबी उन्मुलन में किए जा रहेबेहतरीन प्रदर्शन के लिए 28 फरवरी 2023  को प्रथम पुरस्कार सेसम्मानित किया गया उल्लेखनीय हैं कि भारत सरकार ने वर्ष2025 तक देश से टीबी उन्मुलन का लक्ष्य निर्धारित किया है वहींहिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश से भारत सरकार द्वारा निर्धारितलक्ष्य से पहले टीबी उन्मुलन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैंहिमाचल प्रदेश पिछले 3 वर्षों से लगातार देशभर में टीबी उन्मुलनकार्यक्रम में अब्बल रहा हैं और 28 फरवरी 2023 को फिर टीबीउन्मुलन में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया हैं


पहले भी मिल चुका है अवार्ड:

 हिमाचल को पिछले 3 वर्षो से  भारत में टीबी के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए केंद्रीयस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, पिछले वर्षहिमाचल प्रदेश के आठ जिलों को कांस्य पदक तीन जिलों कोरजत पदकों के नवाजा गया था प्रदेश टीबी उन्मुलन लक्ष्य कोहासिल करने टीबी को प्रदेश से उन्मुलन कि दिशा में सभीविभागों, संगठनों समुदाय से मिलकर विभिन्न, निदान, ईलाज जागरूकता अभियान के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित कररहा हैं हाल ही में टीबी बचाव थेरैपी आरंभ की गई हैं जो कि टीबीउन्मुलन लक्ष्य को हासिल करने में एक नींव का पत्थर साबितहोगी