December 24, 2024

द्रंग विकास खंड के जंगलों में आग

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, मंडी

द्रंग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत  बातारा बिंहु , भराड़ू , नौहली और चुक्कू के जंगल पिछले दो दिनों से दहक रहे हैं । रात दिन जंगल धूं धूँ कर जल रहे हैं लेकिन जंगल मे आग को काबू करना बड़ी चुनोती बनी हुई है । क्योंकि इस बार बारिश न पड़ने से जंगल मे पत्तियां इतनी सुख गयी है कि आग की एक चिंगारी जंगल को स्वाह कर रही है । नैनपुर , सिलह और अप्पर खजरी के जंगलों में लगी आग से धुआं उठता देखकर हर कोई हैरान है । फारेस्ट गार्ड राम लाल ने बताया कि जंगल में आग इतनी भयानक है कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है । वही उन्होंने कहा कि वन विभाग और लोग आग को बुझाने में रात दिन लगे हैं । वही कन्या माता के मंदिर तक आग पहुंच गई है लेकिन मंदिर को नुकसान से बचा लिया गया है । वही उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में लोगों से भी पूछताछ की जा रही है लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नही चल पाया है । वही उन्होंने कहा कि आग से वन संपदा के साथ साथ जंगली पक्षी और पशुओं को नुकसान पहुंचा है । लेकिन लोगों के घरों , मंदिरों और गौशाला को अभी तक कोई नुकसान नही पहुंच है ।