December 26, 2024

सत्ता का सेमिफाइनल: कल शाम काे थमेगा प्रचार का शाेर, अंतिम दिन डाेर-टू-डाेर

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

प्रदेश के चार नगर िनगमाें में 7 अप्रेल काे हाेने वाली वाेटिंग के िलए कल शाम यानी साेमवार काे प्रचार थम जाएगा। अंतिम िदन 6 मार्च काे डाेर-टू-डाेर वाेट मांग सकेंगे। बीते 22 मार्च से लेकर अब तक चाराें नगर िनगम क्षेत्राें में कांग्रेस अाैर भाजपा ने जमकर प्रचार िकया। भाजपा प्रत्याशियाें की जीत सुनिश्चित करने के िलए सरकार अाैर संगठन दाेनाें ने खूब पसीना बहाया, ताे कांग्रेस ने भी काेई कसर नहीं छाेड़ी। सीएम जयराम ठाकुर ने चाराें नगर िनगमाें के िलए अपना समय िनकाला अाैर सहयाेगी मंत्रियाें काे जाे िजम्मेवारियां साैंपी गई उसका भी परिणाम सात अप्रेल काे सामने अाएगा। हालांकि हार या जीत का फैसला जनता 7 अप्रैल काे करेगी, लेकिन दाेनाें राजनीतिक दलाें ने अपनी-अपनी दावेदारी जताने में काेई कमी नहीं रखी। एेसे में अब देखना है िक नगर िनगम साेलन, पालमपुर, धर्मशाला अाैर मंडी की जनता िकसे शहरी िनकाय की चाबी साैंपती है।