December 25, 2024

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें जनता

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड,  किन्नौर

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिले के सभी लोगों से कोविड प्रोटोकाॅल अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोवडि-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हम सभी का यह दायित्व बनता है कि घर से बाहर निकलते समय सही प्रकार से माॅस्क अवश्य पहनें, दो गज की आवश्यक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं तथा बार-बार अपने हाथों को सही प्रकार से साबुन से धोते रहें या सेनेटाईजर का उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में लोगों की संख्या नियंत्रित करने के लिए इनडोर 50 व आउटडोर में अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया है। इसके इलावा अंतिम संस्कार में केवल 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
हेमराज बैरवा ने जिला के ऐसे सभी जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है  से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम अस्पतालों में कोविड का टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूह, भावानगर व सांगला में हर रोज टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उप-स्वास्थ्य केन्द्र बटूरी, उप-स्वास्थ्य केन्द्र मालिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रांरग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरनी तथा उप-स्वास्थ्य केन्द्र बरी, चोरा व जानी में 8 अप्रैल को कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
उपायुक्त ने ऐसे सभी व्यक्तियों से जिन्होंने कोविड का पहला टीका लगाया है से भी आग्रह किया कि वे टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन करें तथा घर से बाहर निकलते समय माॅस्क अवश्य पहनें। उन्होंने कहा कि दूसरा टीका 42 दिनों के उपरान्त अवश्य लगाएं।