December 25, 2024

हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालय स्नातक स्तर की परीक्षाएं स्थगित

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में कोविड-19 मामलों में तीव्र वृद्धि के दृष्टिगत विद्यार्थियों व अभिभावकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की चल रही परीक्षाओं और 17 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाली विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की सभी परीक्षाओं को 17 मई, 2021 तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रथम मई, 2021 को स्थिति की समीक्षा करने के उपरान्त इस बारे में आगामी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।