December 24, 2024

किन्नौर में कोरोना के 37 नए केस, जिले में अलर्ट

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर

सीएमओ किन्नौर डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में आज कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 36 प्रवासी मजदूर व 1 व्यक्ति स्थानीय पवारी गांव से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल के लंबित 49 मामलों की आज रिपोर्ट आई है जिनमें 33 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। इसके इलावा आज लिए गए सेम्पल में से 2 की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज कुल 214 सेम्पल लिए गए जिनमें से 120 सेम्पल आईजीएमसी भेजे गए हैं जबकि गत दिवस आईजीएमसी शिमला भेजे गए सेम्पलों में से 54 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 29505 कोविड-19 के सेम्पल लिए जा चुकें हैं जिनमें से 27910 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज तक कुल 1541 सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है जिनमें से 1396 रोगी स्वस्थ हो चुकें है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 128 कोविड-19 के सक्रिय मामलें हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के कारण 17 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।