December 25, 2024

किन्नौर में अब तक 23 हजार 781 व्यक्तियों को लगे कोविड टीके

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डाॅ. सोनम नेगी ने जिला के सभी पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड का टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका लगाने से हम कोविड महामारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल, 2021 को जिले के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगला, चांगो, पूह, भावानगर, निचार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिब्बा, उरनी तथा टापरी में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 20,935 व्यक्तियों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है जबकि 2,846 व्यक्तियों को कोविड की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। इस प्रकार जिले में अब तक 23,781 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।