December 25, 2024

राज्यपाल ने कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य के लोगों से प्रदेश में कोविड-19 के  मामलों में तीव्र वृद्धि के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के प्रसार को फैलने से रोकने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठा रही है।  श्री दत्तात्रेय ने कहा कि एक बार पुनः कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जन-जीवन को प्रभावित किया है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, उचित परस्पर दूरी बनाए रखने, स्वच्छता की आदत अपनाने और केवल आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों से बचने के अलावा सकारात्मक सोच के साथ सरकार का सहयोग करना चाहिए।