December 24, 2024

सख्ती: बाहर से आने वाले व्यक्ति होंगे होम आइसोलेट

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, रिकांगपिओ

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिला के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने बाहरी राज्यों से आए जिला वासियों से भी आग्रह किया कि वे बाहर से आने पर अपने पंचायत प्रतिनिधियों को अवश्य सूचित करें तथा चिकित्सकों के दिशा-निर्देशों अनुसार होम-आइसोलेशन पर रहें और 7 दिन बाद चिकित्सकों द्वारा कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट आने के उपरान्त ही अपने घरों से बाहर निकलें। उन्होंने जिले के ऐसे सभी नागरिकों जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है से आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान में कोविड का टीका अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को निःशुल्क कोविड टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने में सभी पात्र व्यक्ति अपना सहयोग सुनिश्चित बनाएं।