December 24, 2024

राज्यपाल ने हिमाचल को आॅक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने का आग्रह किया

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्द्धन से हिमाचल प्रदेश के लिए आॅक्सीजन का आवंटन 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया है ताकि किसी भी प्रकार के मानवीय संकट की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही केन्द्रीय मंत्रालय को आॅक्सीजन आपूर्ति की योजना के बारे में पत्र लिख चुकी है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के बरोटीवाला स्थित इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्लांट को केवल 15 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति हुई है जिसकी क्षमता 125 मीट्रिक टन है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से अतिरिक्त आॅक्सीजन आपूर्ति करने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है जो रोगियों के श्वसन तंत्र को प्रभावित कर रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार अग्रसक्रिय रणनीति अपनाए।