December 24, 2024

कोविड संक्रमण के कारण विभागीय परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड ने कोविड-19 महमारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 17 मई, 2021 से आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है जिसे पहले 30 अप्रैल, 2021 निर्धारित किया गया था। इच्छुक परीक्षार्थी अब 31 मई, 2021 तक आॅनलाइन माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिए गए आवेदनों को 7 जून, 2021 तक आॅनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत अनुमोदित कर पाएंगे।