December 23, 2024

डॉ. वाई.एस. परमार विश्वविद्यालय के  270 कर्मचारियों ने किया टीकाकरण 

Spread the love

एनडीसी ने कोविड समय के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा की गई गतिविधियों से अवगत करवाया

 

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालयनौणीसोलन ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के दो राउंड टीकाकरण का आयोजन किया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। ड्राइव के दौरान कुल 270 कर्मचारियों को टीका लगाया गया । इसके अलावाविश्वविद्यालय सभी पात्र व्यक्तियों को खुद को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और वायरस के प्रसार की जांच के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC) के 20 अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 61 वें NDC कोर्स की अंडरस्टैंडिंग इंडिया एंड इकोनॉमिक सिक्योरिटी एंड सोशियो-पॉलिटिकल स्टडी टूर’ के हिस्से के रूप में विश्वविद्यालय का दौरा किया। टीम ने विशेष रूप से COVID 19 अवधि के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा किए गए शैक्षणिकअनुसंधान और विस्तार में विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। यात्रा के दौरान शहरी खेतीकिसानों की आय को दोगुना करनाफसल के बाद प्रबंधन और सशस्त्र बलों और शैक्षिक और अनुसंधान संस्थानों के बीच पारिस्थितिक गतिविधियों में संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की गई।