April 13, 2025

22 राज्यों के लिए 7000 से ज़्यादा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दिल्ली से रवाना :अनुराग ठाकुर 

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
 केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिल्ली में सेवा इंटरनेशनल संस्था व सेवा भारती के तत्वावधान में प्रवासी भवन से 22 राज्यों के लिए 7000 से ज़्यादा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से स्वयंसेवक  इंद्रेश  विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी के चलते हालात थोड़ा मुश्किल हो गये हैं और ऐसे में मदद के लिए जो भी हाथ आगे बढ़ रहे हैं वही इंसानियत की सच्ची तस्वीर है। केंद्र व राज्य सरकारों के साथ साथ कई सारे एनजीओ इस आपदा की घड़ी में सहायता के सारे उपाय कर रहे हैं। सेवा इंटरनेशनल द्वारा देश के 22 राज्यों में 7000 से भी ज़्यादा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था करना सराहनीय है। इन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के पहुँचने से विभिन्न राज्यों में कोविड के उपचाराधीन मरीज़ों को बहुत मदद मिलेगी। इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं