January 11, 2025

कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष की राजनीति दुर्भावना से प्रेरित: अनुराग

Spread the love
-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बोले, राज्यों को केंद्र से मिला अब तक 20 करोड़ से ज़्यादा मुफ़्त कोरोना टीका 
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों को अब तक 20  करोड़  से  ज़्यादा टीके निशुल्क दिए जाने की जानकारी देते हुए लोगों से कोरोना बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, साफ़ सफ़ाई रखने व टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है। अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने व राहत पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताक़त झोंक रखी है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है और इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है । केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 20 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन (20,76,10,230) प्रदान की हैं। इनमें से बरबाद हो जाने वाली वैक्सीनों को मिलाकर 16 मई, 2021 तक औसतन कुल 18,71,13,705  खुराकों की खपत हुई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी दो करोड़ से अधिक (2,04,96,525) कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है। इसके अतिरिक्त लगभग तीन लाख (2,94,660) खुराक आपूर्ति प्रक्रिया में हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दी जायेंगी।