January 13, 2025

पंचायतीराज चुनावाें में मिला साथ, 2022 में फिर से सत्ता में आएंगे: जयराम

Spread the love

-मुख्यमंत्री बाेले, हिमाचल  के हर क्षेत्र का हाे रहा विकास
– विधायक निधि से 50 लाख रुपये जारी करने का भी लिया  निर्णय

द हिमाचल  हेराल्ड, शिमला
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने हाल ही में सम्पन्न पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर राज्य सरकार का समर्थन किया। एेसे में अगले साल यानी 2022 में हाेने वाले िवधानसभा चुनावाें में भी भाजपा िफर से सत्ता में अाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा िक मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्यान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए और उन सभी परियोजनाओं पर अविलम्ब कार्य आरम्भ किया जाना चाहिए जिनके शिलान्यास किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकास कार्यों में विलम्ब के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों की प्राथमिकता बैठकों से विधायकों को अपने क्षेत्रों की विकासात्मक प्राथमिकताओं को तय करने में सहायता मिलती है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित बनाया है कि कोरोना महामारी के कारण विकास की गति प्रभावित न हो। इस अवधि के दौरान उन्होंने स्वयं 3500 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन आॅनलाइन माध्यम से किए हैं। राज्य सरकार ने विधायक निधि से 50 लाख रुपये जारी करने का निर्णय भी लिया है ताकि विधायक अपने क्षेत्रों का विकास कर सकें।