December 24, 2024

वेक्सिनेशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही मोदी सरकार: राठौर

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड,  शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह वेक्सिनेशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है।वैक्सीन की कमी की बजह से आज प्रदेश में अधिकतर केंद्र बंद रहें।वेक्सिनेशन के लिए युवाओं को इधर से उधर भटकाया जा रहा है। वेक्सिनेशन में भेदभाव के चलते विशेष विचार धारा के लोगों को अहमियत दी जा रही है।
राठौर ने आज यहां कहा कि 18 साल से 40 साल के नागरिकों को अपनी वेक्सिनेशन करवाने के लिए मारे मारे भटकना पड़ रहा है। सीमित अबधि में रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र 15 मिनट में स्लॉट का पूरा हो जाना कोरोना से युवाओं की सुरक्षा का एक मज़ाक बन कर रहे गया है।
राठौर ने इस बात पर भी हैरानी जताई है जिसमें  ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन में वेक्सिनेशन के लिए युवाओं को एक जिले से दूसरे जिले व दूरदराज के क्षेत्रों में टिक्का केंद्र प्रदान किये जा रहें है।उन्होंने कहा है कि एक तरफ प्रदेश में बढ़ता कोरोना का कहर और कोरोना कर्फ़्यू के समय उन्हें अपने घरों से दूर मजबूरी में वेक्सिनेशन के लिए आना जाना उनका हाई रिस्क के साथ उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी है।उन्होंने कहा है कि युवाओं को वेक्सिनेशन उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
राठौर ने कहा कि कोरोना में सरकार की विफलताओं को लेकर प्रदेश में वैक्सीन और अस्पतालों में ऑक्सीजन व अन्य उपकरणों, दवाओं की भारी कमी के चलते उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठ कर धरना देना पड़ा था।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने वेक्सिनेशन की प्रक्रिया में सुधार न किया व वैक्सीन की कमी को जल्द पूरा नही किया तो कांग्रेस को जनहित में फिर कोई कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि सरकार को ग्लोबल टेंडर कर विदेशों से वैक्सीन जल्द मंगवानी चाहिए।उन्होंने कहा कि ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में  बर्फ बारी से पहले विशेष केम्प लगा कर वेक्सिनेशन का कार्य जल्द पूरा किया जाना चाहिए।