December 28, 2024

ऑक्सीजन बैंक से 700 बेडों को सीधा ऑक्सीजन की सप्लाई : अनुराग ठाकुर

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड , शिमला
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने निजी प्रयासों से  हिमाचल प्रदेश में 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट  व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक बनाने जा रहे हैं जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा। अनुराग ठाकुर ने कहा “ कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर युद्धस्तर पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है । जहां देश में 1 अप्रैल 2020 से पहले लगभग 1000 टन ऑक्सीजन की खपत होती थी वहीं यह आंकड़ा बढ़कर अब 9000 टन तक पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूँ । 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,3 ऑक्सीजन प्लांट  व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा की स्थापना का शुरू हो गया है। इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी इस लड़ाई को मज़बूती मिलेगी”