January 11, 2025

जज्बे व सहयोग की वैक्सीन से कमजोर हुआ कोरोना: विनोद ठाकुर

Spread the love

-कहा, इसी हौसले से लड़ते रहे तो प्रदेश में जल्द हारेगी महामारी
-विरोधियों की विरोध की राजनीति के आगे न सरकार डगमगाई और न लोगों ने विश्वास छोड़ा

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कोरोना महामारी के सुधरते हालातों पर संतोष जाहिर किया है। उनका कहना है कि प्रदेशवासियों के हौसले और स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे के आगे महामारी अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। हर रोज नए मरीजों के घटते आंकड़े और कोरोना को हराने वालों की बढ़ती तादाद प्रदेश की जनता के लिए राहत की खबर बनती जा रही है। अगर यही हौसला और जज्बा बरकरार रहा तो हम जल्द ही इस भयावह स्थिति से उबर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से समय रहते कड़े सुरक्षा कदम उठाए जाने से हालात को बदत्तर होने से रोका जा सका है। हालांकि विपक्षी दलों ने कोरोना कर्फ्यू पर सरकार की नीति और नीयत पर कई सवाल उठाए, लेकिन जनता के सहयोग से हम आज बेहतर स्थिति में हैं। मंगलवार को राज्य में करीब 15 हजार कोरोना टेस्ट हुए जिनमें 2000 लोगों पॉजिटिव पाए गए, जबकि 3 हजार से ज्यादा ने कोरोना को हराया। प्रदेश में कुल कोरोना पीड़ित भी पिछले एक महीने में काफी कम रह गए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ने का सिलसिला टूट रहा है। जयराम सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना रही है, इसलिए चौतरफा विरोध के बावजूद सरकार अपने फैसलों पर अडिग रही। इसी का असर है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा हर दिन कम हो रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस महामारी में सरकार के साथ खड़ा रहने और नियमों का पालन करने के लिए जनता का आभार जताती है। साथ ही आश्वस्त करती है कि जल्द ही प्रदेश इन मुश्किल हालात से उबरेगा और जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। उन्होंने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व आशा हेल्थ वर्कर्स की निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए उनका आभार जताया