December 28, 2024

जयराम ठाकुर ने राठौर के सभी आरोपों को किया खारिज

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के भारत चीन बॉर्डर पर किन्नौर लाहुल स्पिति बॉर्डर पर चीन के अतिक्रमण के बयानों को निराधार बताया है। कुलदीप राठौर के ऐसे सभी बयानों को केवल सुर्खियां हासिल करने के लिए तथ्यों से परे  बताया है. सीएम ने कहा कि सरहदों पर सेना मुस्तैदी के साथ देश की सुरक्षा करने में जुटी हुई है. इस तरह के सियासी बयान सेना के  खिलाफ उनके काम और क्षमता पर सवाल खड़े करना है।
इससे न केवल लोगों  में डर और दहशत का माहौल बनता है बल्कि मनोबल भी टूटता  है। सीएम ने कहा कि उन्होंने बॉर्डर एरिया में जाकर सेना के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा  करने के साथ पूरी जानकारी भी हासिल की। लंबे अरसे से सीमा पर इस तरह के हरकतों की बातें कही जा रही थी, इसलिए खुद जाकर मौके पर सही जानकारी हासिल की। अधिकारियों से हर पहलू पर बारीकी से स्थिति को जाना, अधिकारियों से सभी घटनाओं की रिपोर्ट लेकर संतुष्ट है भारतीय जवानों की मुस्तैद नज़र में पड़ोसी देश कोई हिमाकत नही कर सकता है। हालांकि इन सब विषयों को भारत सरकार का गृह मंत्रालय लगातार मॉनिटर करता है, लेकिन प्रदेश की भी ज़िम्मेदारी है कि ऐसी किसी जानकारी पर केंद्र सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत करवाएं । सीएम ने कहा कि इलाके में न तो किसी तरह का सरहद के नज़दीक रिहायशी इलाकों के लोगों में किसी तरह का डर है और न ही किसी ने पलायन किया है।

इस विषय की तस्दीक के लिए सरकार ने  आला पुलिस कप्तानों की टीम भी सरहदों पर बसे क्षेत्र की तथ्यात्मक रिपोर्ट लेने के लिए इन इलाकों में भेजा था जिसने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। जिसे भारत सरकार से भी सांझा किया गया है। मुख्यमंत्री ने  साफ किया कि भारत चीन सीमा पर सब सामान्य है औऱ सुरक्षा एजेंसियां इस पर बराबर नज़र रखे हुए है। इसलिए किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को ऐसी किसी भी टिप्पणी को सार्वजनिक करने से पहले विषय की सवेंदनशीलता और इसके प्रभाव पर सोचना चाहिए। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल के भारत तिब्बत चीन सीमा पर चीन की बढ़ती सरगर्मियां, सड़क निर्णाण औऱ हरकतों पर सरकार से सवाल पूछे थे केंद्र और हिमाचल दोनों सरकारों को इस विषय पर असलियत छुपाने के आरोप लगाते हुए सब तथ्य सार्वजनिक करने की मांग उठाइ हैं