December 31, 2024

होम आइसोलेशन में रह रहे 13600 मरीजों को होम आइसोलेशन किट 

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन मरीजों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रह रहे कम लक्षणों वाले मरीजों का भी राज्य सरकार द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिसके चलते ही राज्य सरकार द्वारा ऐसे मरीजों को आॅलाइन चिकित्सा परामर्श, जांच के साथ-साथ उनके इम्यूनिटी को बढ़ाने वाले इम्यूनिटी बूस्टर भी होम आइसोलेशन किट के माध्यम से मरीजों तक घर में पहुंचाएं जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए इस होम आइसोलेशन किट के वितरण कार्य का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा गत 22 मई को किया था। इसके अलावा, ऐसे मरीजों की सुविधा के लिए हिमाचल कोविड केयर ऐप को भी लाॅन्च की गई हैं। होम आइसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक प्रदेश भर में लगभग 13600 किट मरीजों के लिए विभिन्न जिलों में पहुंचाई जा चुकी हैं।

राज्य सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली इस होम आइसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कांगड़ा को सबसे अधिक 3000 किट उपलब्ध करवाई गई है। मंडी जिला को 2000, बिलासपुर को 800, चंबा को 1000, हमीरपुर को 1000 होम आसोलेशन किट उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अलावा, जिला किन्नौर को 200, कुल्लू को 800, लाहौल स्पीति को 200, शिमला को 1600, सिरमौर को 1000, सोलन को 1000 और जिला ऊना को 1000 होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की होम आइसोलेशन किट संबंधित क्षेत्रों के विधायकों व निर्वाचित प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं। इस किट में मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की लगभग 14 वस्तुएं शामिल की गई हैं। जिसमें मार्गदशक बुकलेट, थर्मामीटर, चवनप्रास, काढ़ा, सेनिटाईजर, मास्क, टेवलेट जिंक, टेवलेट कैल्सियम, टेवलेट विटामिन-सी, टेवलेट मल्टीविटामिन, आयुर्वेदिक टेवलेट खुडनीर व मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना का पत्र आदि शामिल हैं। कोरोना महामारी से लोगों के बचाव के दृष्टिगत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रयास कर रही हैं ताकि जुखाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित कर उनकी शीघ्र जांच व उपचार शुरू किया जा सके। इस कार्य के लिए विधायकों, पंचायती राज संस्थाआंे तथा शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा हैं। इससे जहां कोविड के मामलों का शीघ्र पता चल सकेगा वहीं इस वायरस को फैलने से रोकने में भी मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि होम आसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक विभिन्न जिलों में 13600 आइसोलशन किट पहुंचाई जा चुकी हैं। होम आसोलेशन में रह रहे मरीजों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।