December 28, 2024

प्रदेश में कोविड के मामलों तथा पाॅजिटिविटि दर में आई कमी

Spread the love

द हिमवहल हेराल्ड, शिमला 

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड के कुल 189559 पाॅजिटिव मामले है, जिनमें से 13040 सक्रिय मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गत 5 सप्ताह के विशलेषण के अनुसार 10 से 16 मई, 2021 तक कोविड के मामलों में कुछ वृद्धि दर्ज की गई तथा इस सप्ताह में पाॅजिटिव मामले 28817 तक पहुंच गए थे। प्रवक्ता ने कहा कि इसके उपरांत 17 से 23 मई, 2021 तक कोविड के मामलों में निरंतर कमी दर्ज की गई जिससे इस सप्ताह में 18794 पाॅजिटिव मामले थे। उन्होंने कहा कि 24 से 30 मई, 2021 के दौरान 10431 पाॅजिटिव मामले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 से 16 मई, 2021 तक कोविड पाॅजिटिविटि दर 28.9 प्रतिशत थी, जो मामलों में आई कमी के कारण 24 से 30 मई, 2021 के दौरान केवल 12.9 प्रतिशत रह गई हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में गत दो सप्ताह में कोविड के मामलों में कमी आई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने प्रतिबंधों में कुछ राहत प्रदान की है लेकिन लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना चाहिए जिसमें मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना तथा सामजिक दूरी बनाना आदि शामिल है ताकि कोविड के मामलों में पुनः वृद्धि न हो सके।