December 25, 2024

वेक्सीन पर फिर गरमाई सियासत, राजभवन पहुंची कांग्रेस

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार में तेजी लाने के लिए कांग्रेस ने सभी राज्यों में राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। शिमला में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और देश में प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाने की मांग उठाई। कांग्रेस का कहना है कि जिस रफ्तार से टीकाकरण हो रहा है उससे यह पंचवर्षीय योजना बनकर रह जाएगा जिससे महामारी पर काबू पाना सम्भव नही होगा। कांग्रेस ने शिमला कार्यालय राजीव भवन के दो हॉल को कोविड मरीजों के लिए देने का प्रस्ताव भी राज्यपाल के माध्यम से सरकार के सामने रखा। ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में कोविड  संक्रमण से मृत्यु दर में बढोतरी हुई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पूरे देश में राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। देश में वेक्सीनेशन की रफ्तार धीमी गति से चल रही है। अभी देश मे प्रतिदिन केवल 16 लाख लोगों को ही टीका लग रहा है। कांग्रेस ने मांग कर रही है कि एक दिन में एक करोड़ लोगों को टीका लगना चाहिए। तभी महामारी पर काबू पाया जा सकता है।
कांग्रेस ने अपने कार्यालय के दो फ्लोर कोविड मरीज़ो के इलाज के लिए देने का प्रस्ताव दिया है।प्रदेश के बॉर्डर पर पर बड रही चीन की गतिविधियों को लेकर भी राज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया गया है. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर राष्ट्रीय स्तर पर  प्रतिदिन एक करोड़ टीकाकरण की मांग की है। कोरोना से मरने वालों को महामारी कानून के तहत 4 लाख की राशि दी जानी चाहिए। अनाथ बच्चो के लिए 25 सौ रुपये की राहत का पहले से प्रवधान है जो अब कुल मिलाकर 45 सौ बनता है लेकिन सरकार ने इसे घटाकर 35 सौ रुपये कर दिया है। ड्यूटी के दौरान कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवारो को सरकार ने कोई राहत नही दी है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से प्रभावित हुए कारोबारियों के लिए सरकार फूटी कौड़ी नही दी है सरकार इनको भी राहत देने का काम करे ।