December 25, 2024

कृषि सचिव ने विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
सचिव कृषि अजय कुमार शर्मा ने आज कृषि निदेशालय शिमला में उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। इस अवसर पर विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर भी उपस्थित थे। अजय कुमार शर्मा ने अधिकारियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी परियोजनाओं को समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अन्र्तगत कार्यान्वित की जा रही सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के तहत विभिन्न गतिविधियों का विस्तार से विवरण लिया। बैठक में बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना जायका के बारेे में चर्चा की गई। परियोजना निदेशक जायका हमीरपुर ने अवगत करवाया कि यह परियोजना प्रदेश के सभी जिलों में कार्यान्वित की जाएगी तथा इसके अन्र्तगत फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने और कृषि से जुड़ी अन्य गतिविधियों के लिए 1013 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह परियोजना प्रदेश में आगामी सात वर्षों तक कार्यान्वित की जाएगी।
सचिव कृषि नेे कृषि विपणन बोर्ड के अन्र्तगत कार्यान्वित की जा रही सभी गतिविधियों का भी विस्तृत जायजा लिया। विभाग के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि एपीएमसी के तहत चल रहे गेहूं खरीद केन्द्रों में अभी तक 109055.35 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इस वर्ष किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की गई और राशि सीधे किसानों के खातों में स्थानान्तरित की जा रही है। बैठक में यह भी अवगत करवाया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए 35 योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। कोविड-19 के संकट के दौरान कृषि विभाग एवं विपणन बोर्ड द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किसानों को खरीफ मौसम हेतू उत्पादक सामग्री उपलब्ध करवाई गई तथा उनके उत्पादों की निरन्तर खरीद की जा रही है।