December 24, 2024

17 जून को होगा “डाक अदालत” का आयोजन

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

चीफ पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश सर्किल द्वारा सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के परिमण्डल कार्यालय तथा अधीनस्थ सभी प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघरों के मण्डलीय कार्यालयों में “डाक अदालत” दिनॉक 17 जून को सांय 3:00-4:00 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत जनता की डाक सम्बन्धी शिकायतें सुनेगी। यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे सहायक पोस्टमास्टर जनरल (जन शिकायत)कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरलहि.प्र. सर्किलशिमला-171009 को अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर को 15 जून तक अवश्य भेजें। COVID -19 के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए बैठक अथवा सभा करना संभव नहीं है अतः निवेदन है कि शिकायतकर्ता कृपया अपना मोबाईल नंबर व Whatsapp नंबर भी सूचित करेताकि उनकी शिकायत के निपटान हेतु आवश्यकता अनुसार दिए गए नंबर पर सायं 03:00-04:00 बजे के बीच उनसे संपर्क किया जा सके।