December 24, 2024

जेपी नड्डा करेंगे भाजपा िवधायकाें के िरपाेर्ट कार्ड का पाेस्टमार्टम, पहले उपचुनाव

Spread the love

-शिमला में लगातार तीन िदनाें तक चला सरकार-संगठन के बीच मंथन
-तीन उपचुनाव काे बीजेपी मान रही सत्ता का सेमिफाइनल

 

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

मानसून की बारिश अाैर िशमला की ठंडी िफजाअाें में भाजपा ने लगातार तीन िदनाें तक उपचुनावाें के िलए मंथन िकया। दाे िवधानसभा अाैर मंडी संसदीय क्षेत्र में कभी भी उपचुनाव हाेना है। इसे देखते हुए भाजपा की काेर कमेटी, कार्य याेजना कमेटी, बाेर्ड एवं िनगमाें की कमेटी समेत हर प्रकाेष्ठ के साथ िचंतन िकया गया। इन बैठकाें के दाैरान भाजपा के सभी िवधायकाें सहित 2017 के चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताअाें का िरपाेर्ट कार्ड पार्टी काे साैंपा गया, िजसका पाेस्टमार्टम अब िदल्ली में हाेना है। यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अाैर गृह मंत्री अमित शाह िरपाेर्ट कार्ड देखेंगे। बताया गया कि भाजपा काे उससे पहले तीन उपचुनाव महत्वपूर्ण है। इसे सरकार अाैर संगठन सत्ता का सेमिफाइनल भी मान रहे हैं। कारण यह है िक मंडी संसदीय क्षेत्र में 17 िवधानसभा क्षेत्र अाते हैं अाैर जुब्बल-काेटखाई तथा फतेहपुर िवधानसभा सीट पर उपचुनाव हाेना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन बैठकाें के दाैरान सेवा ही संगठन भाग-2 की समीक्षा में हमारे विधायक राकेश जम्वाल, रविंदर धीमान एवं मुलख राज प्रेम ने सहरानीय कार्य किये हैं, कहीं कोविड-19 संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार भी किया। जसको सभी प्रभारियों ने भी सरहाया।

उपचुनावाें के िलए हाे जाअाे तैयार: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के हाल ही में तीन दिवसीय सम्मेलन ने पार्टी को राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विचार करने के साथ-साथ मण्डी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने जा रहे उप-चुनावों और आगामी आम चुनावों के लिए पार्टी को तैयार करने का अवसर प्रदान किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिवसीय बैठकों के दौरान पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और 2017 के विधानसभा मंे पार्टी प्रत्याशियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ भी बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि यह बैठक 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का खाका तैयार करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उप-चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा होते पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी उप-चुनावों में विजय प्राप्त करने को लेकर आश्वस्त है।

कोरोना समाप्त होते ही सम्मेलन व रैलियां भी करेंगे
प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा वन बूथ 20 यूथ, महिला मोर्चा वन बूथ 20 सखियां, किसान मोर्चा वन बूथ 15 किसान प्रहरी का कार्य करेंगे और उनका के विस्तारक योजना के माध्यम से सत्यापन भी करेंगे। भाजपा ने संगठनात्मक ज़िला के मंत्री प्रभारी नियुक्त किए ज़िला चंबा एवं देहरा के प्रभारी वन मंत्री राकेश पठानिया होंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ज़िला कांगड़ा एवं नूरपुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ज़िला पालमपुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर लाहौल स्पीति एवं सुंदरनगर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कण्डेय ज़िला कुल्लू, राजस्व मंत्री महिंद्र सिंह ठाकुर ज़िला मंडी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ज़िला किन्नौर एवं महासू, खाद्य पूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ज़िला हमीरपुर, सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ज़िला ऊना, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ज़िला बिलासपुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ज़िला सोलन एवं शिमला, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ज़िला सिरमौर के मंत्री प्रभारी होंगे। सभी मोर्चे 5 जुलाई को अपने अध्यक्ष एवं महामंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री से बैठक भी करेंगे जिसमे वह अपनी समस्याएं बताएंगे।