December 24, 2024

गुड़िया रेप-मर्डर मामले में दोषी नीलू को उम्र कैद की सजा

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल प्रदेश के कोटखाई बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म औऱ हत्याकांड मामले में दोषी नीलू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सेशन जज राजीव भारद्वाज की कोर्ट में दोषी नीलू को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। कोटखाई में साल 2017 में हुए गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में सीबीआई ने जांच कर चालान में चरानी नीलू दोषी करार दिया है। नीलू को जिला शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था जिस पर दोषी को सजा तय होनी थी लेकिन  बंदिशों के चलते लगातार सुनवाई टलती रही। लेकिन आज नीलू को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है।