December 24, 2024

डीसी किन्नौर ने की खाद्य आपूर्ति की समीक्षा

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, रिकांगपिओ

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग किन्नौर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश दिए की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लंबित पात्र लाभार्थियों का चयन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित बनाएं ताकि पात्र लाभार्थियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का समूचित लाभ मिल सके उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम भावानगर गैस ऐजेंसी को भी निर्देश दिए की हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत लंबित कनैक्शनों को शीघ्र जारी करें ताकि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ इन पात्र व्यक्तियों को मिल सके। उन्होंने सभी उचित मूल्यों की दुकानों के प्रभारियों को भी निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले राशन को समय पर लाभार्थियों को वितरित करें। कार्यवाहक नियंत्रक जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले रामजीत नेगी ने बैठक में बताया कि जिले में मई से जुलाई तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाली खाद्य सामग्री 80 प्रतिशत कार्ड धारकों को वितरित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 90 प्रतिशत कार्ड धारकों को निःशुल्क आटा, चावल व दाल वितरित कर दी गई है तथा शेष बचे 10 प्रतिशत कार्ड धारकों को भी शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 6005 कार्ड धारक हैं। उन्होंने बताया कि जिले में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 2546 व्यक्तियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं।