December 24, 2024

किन्नौर में वेक्सिनेशन की दूसरी डोज़ का शैड्यूल तैयार

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किन्नौर जिला में कोविड की दूसरी डोज लगाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसके तहत 28 जून से 03 जुलाई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर पात्र व्यक्तियों को कोविड का दूसरा टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि 28 जुलाई को स्वास्थ्य खंड सांगला के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगला, स्वास्थ्य उपकेन्द्र रली, निचार खण्ड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावानगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार, उपस्वास्थ्य केंद्र यंगप्पा-1 तथा पानवी में व पूह खण्ड के तहत नागरिक अस्पताल चांगो में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तांगलिंग, उपस्वास्थ्य केंद्र चांसू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिब्बा व रांरग, 30 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किल्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सापनी, आयुर्वैदिक औषधालय बारंग, आयुर्वैदिक औषधालय रोघी, उपस्वास्थ्य केंद्र यूला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टापरी, निगुलसरी, उरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार व भावानगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरंग, कानम, स्पीलो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह तथा एच.एस.सी मालिंग में टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्पा, स्वास्थ्य उपकेन्द्र सुंगरा, काचरंग, चोरा, जानी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरनी तथा एच.एस.सी लाबरंग में कोविड का दूसरा टीका लगाया जाएगा। 2 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तागलिंग, उपस्वास्थ्य केंद्र बटूरी, पांगी, नागरिक अस्पताल चांगो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिब्बा में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानम तथा रांरग में पात्र व्यक्तियों को कोविड का दूसरा टीका लगाया जाएगा