December 24, 2024

किन्नौर में कोरोना के 4 नए केस, 3 भावानगर और 1 डुबलिंग में पॉजिटिव

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
जिला किन्नौर आज  कोरोना के चार नए केस आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने कहा कि किन्नौर  जिले में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 3169 हो गई  है। जिले मे आज कोविड 19 के 307 सेम्पल लिए गए। जिनमें से 4 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. सोनम नेगी कहा कि जिले मे कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 53 है।  उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वालों में 2 पुरूष व 2 महिलाएं शामिल हैं। जिनमें एक पुरुष डूबलिंग गांव से एक भावानगर से तथा 2 महिलाएं भावानगर से शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक कोविड 19 के कुल 55758 सेम्पल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 52198 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा अब तक कुल 3260 मामले पॉजिटिव आये हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 के कारण 38 रोगियों की मौत हो चुकी है।