December 25, 2024

19 फरवरी काे किन्नौर  प्रवास पर आएंगे गवर्नर

Spread the love

-प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी से भी करेंगे मुलाकात

द हिमाचल  हेराल्ड। किन्नौर 

गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय 19 फरवरी को करेंगें किन्नौर जिले का दौरा। एसडीएम कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार ने राज्यपाल के दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल इस दौरान स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी से कल्पा में भेंट करेंगें। इसके उपरान्त वे रिकांग पिओ में स्थानीय लोगों के साथ भी वार्तालाप करेंगें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राज्यपाल के रिकांग पिओ आगमन पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवतीं ठाकुर नेगी, समादेशक गृह रक्षा सुरेश कुमार, तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।