December 24, 2024

हिमाचल में भाजपा का प्रान्त स्तरीय ई-चिंतन सत्र

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रान्त स्तरीय ई-चिंतन सत्र को भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने राष्ट्रीय सुरक्षा आन्तरिक व बाहय परिदृश्य विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी ताकतों पर नजर रखना हमारा धर्म है इससे देश सुरक्षित रहता है उन्होंने कहा कि जब परिवार पर कोई विपदा आती है तो उसकी सुरक्षा के लिए हम सब एक हो जाते हैं इसलिए देश की सुरक्षा हमारे लिए सर्वप्रथम है। उन्होंने कहा कि हमारा देश अब कमजोर राष्ट्र नहीं रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के मजबूत नेतृत्व में हमारा देश और मजबूत हुआ है। भारत रतन एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने परमाणु प्रशिक्षण कर  देश को एक मजबूत राष्ट्र की ओर बढ़ाया था। उन्होंने बताया कि भारत को 3 युद्धों का सामना करना पड़ा है और उसमें आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से भारत को मजबूती मिली थी। भारत एक ऐसा देश है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से देश की शक्ति को बढ़ाया है बिना कोई जान गवाए बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में घुसकर आतंकवादी कैंप को ध्वस्त करना अपने आप में एक इतिहास बना है । यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की दूरदृष्टि का परिणाम है। देश में 370 कानून को समाप्त कर कश्मीर की जनता को मतदान करने का बड़ा अवसर दिया । आज हमारे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकता का संदेश है। अब हमारे देश में एक निशान एक संविधान एक प्रधान की नीति चल रही है। जब 370 कानून को समाप्त करने की बात की गई थी तो कश्मीर के नेताओं ने खून की नदियां बहाने का ऐलान किया था परंतु आंतरिक सुरक्षा के माध्यम से जिस प्रकार से कार्य किया गया, आज शांतिपूर्वक रूप से कश्मीर से धारा 370 हटी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा का जिम्मा देश के प्रत्येक नागरिक से लेकर प्रधानमंत्री का है और इसका एक बड़ा उदाहरण कारगिल युद्ध में देखने को मिला जब एक नागरिक ने पाकिस्तान द्वारा किए जाने वाले हमले के बारे में पहले ही अवगत करवा दिया।

उन्होंने कहा कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे सुरक्षित देशों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है, यह हमारे लिए गर्व की बात है।
बैठक में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी  ,समस्त सांसद गण, 2017 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी,चारों पूर्णकालिक विस्तारक, प्रदेश प्रशिक्षण टोली , समस्त मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, समस्त प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक ,सभी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य , सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय प्रभारी आईटी विभाग , भाजपा जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री और जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।