December 25, 2024

धामी गोली कांड पर साहित्यिक संवाद कल

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा समय-समय पर अनेकों साहित्यिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है ताकि प्रदेश की कला, संस्कृति तथा साहित्य का संरक्षण तथा संवर्धन किया जा सके। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विभाग द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2021 को देश की आजादी की 75 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत धामी गोली कांड को केन्द्रित करते हुए साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के युवा साहित्यकार भाग लेंगे। विभाग के निदेशक डा0 पंकज ललित ने बताया कि इस कार्यक्रम के दो सत्र रहेंगे जिसमें प्रथम सत्र में युवाओं द्वारा लघु आलेख प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के युवा साहित्यकार भाग लेंगे। उसके पश्चात ऑनलाईन माध्यम से ही धामी गोली कांड पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। यह नाटक मंचन केबीडीएस संस्था के रंगकर्मियों द्वारा किया जाएगा। डा0 पंकज ललित ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को अपने गौरवपूर्ण इतिहास की जानकारी देना तथा देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद हुए वीर क्रांतिकारियों के बलिदान का स्मरण कराना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन चलते रहेंगे।