December 23, 2024

सियासत से हारा काेराेना,  आम आदमी ने नहीं पहना मास्क ताे जुर्माना

Spread the love

-धर्मशाला में आयोयाेजित भाजपा की महाबैठक में सरेआम  उड़ी काेविड प्राेटाेकाॅल की धज्जियां
-राजनेताओ से लेकर पदाधिकारियाें के चेहरे से हट गए मास्क

द हिमाचल  हेराल्ड । शिमला 
केंद्र अाैर प्रदेश की सरकार काेराेना काल से यही कहती अा रही है िक जब तक दवाई नहीं, तब तक िढ़लाई नहीं अाैर दाे गज की दूरी,  मास्क है  जरूरी। मगर िहमाचल में िसयासत के अागे काेराेना भी हारते नजर अा रहा है। राज्य सरकार ने ही यह िनयम तय कर िदए थे कि मास्क पहनना जरुरी है, अन्यथा एक हजार रुपए का जुर्माना हाेगा। हैरानी इस बात की है िक जब राजनीतिक गतिविधियां चलती हैं ताे उस समय न ताे काेराेना का ड़र रहता है अाैर न ही िबना मास्क वालाें काे जुर्माना। धर्मशाला में अायाेजित प्रदेश भाजपा की महाबैठकाें के दाैरान एेसी कई तस्वीर सामने अाई, िजससे साफ जाहिर है िक नेताअाें काे न ताे मास्क जरुरी है अाैर न ही दाे गज की दूरी। धर्मशाला के िनजी हाेटल में चल रही मीटिंग में राजनेता से लेकर हरेक कार्यकर्ता िबना मास्क के िदखे। यह बाेतली तस्वीर है। जनता पर िनयम लागू करने वाले अाज स्वयं उसका पालन ही नहीं कर रहे हैं।