December 25, 2024

एफआरए के लिए संघर्ष की राह पर किन्नाैर

Spread the love

-एडीएम पूह के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर काे भेजा ज्ञापन

द हिमाचल हेराल्ड, पूह(किन्नौर)

एफआरए यानी फाेरेस्ट राइट एक्ट-2006 काे लागू  करने के लिए जिला किन्नौर में फिर से संघर्ष शुरु हाे गया है। पंचायत समिति पूह ने किन्नाैर में एफआरए लागू करवाने के लिए  महत्वपूर्ण बैठक की और  प्रस्ताव पारित कर ज्ञापन जयराम सरकार काे भेजा गया। बीडीसी चेयरपर्सन इंदू किरण की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा एफआरए लागू नहीं कर पाने पर राेष व्यक्त किया  गया। पंचायत समिति ने एडीएम पूह अश्वनी कुमार के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर, जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मारकंडेय, डीसी किन्नाैर समेत वन विभाग काे ज्ञापन भेजा गया। समिति का आराेप है कि जिला लाहाैल-स्पीति के कुछ क्षेत्राें में एफआरए लागू हाे सकता है ताे किन्नाैर में क्याें नहीं? एफआरए सदस्य दाेर्जे नेगी ने जयराम सरकार से मांग की है कि फाेरेस्ट राइट एक्ट-2006 काे किन्नाैर में भी जल्द से जल्द लागू करें, ताकि लाेगाें काे लाभ मिल सके। पंचायत समिति पूह की सदस्य प्रतिभा कुमारी, माया देवी, दाेर्जे नेगी, राम गाेपाल, रविंद्र कुमार, मीना, जय लक्ष्मी, पदम चंद, माेहन नेगी, दिनेश कुमार समेत सभी सदस्याें ने बैठक में भाग लिया।