December 24, 2024

एचपीयू में जयराम  को झेलना पड़ा विरोध, SFI ने मांगों को लेकर की नारेबाजी

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

एचपीयू  के 52 वें स्थापना दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को छात्र संगठन SFI का विरोध झेलना पड़ा। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के मौके पर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। विवि में प्रवेश के दौरान SFI ने जोरदार नारेबाजी की। एसएफआई ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की को एक साल की एक्सटेंशन देने और प्रदेश विश्वविद्यालय में आरएसएस और बीजेपी के लोगों को भर्ती करने के आरोपों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। हिमाचल प्रदेश एसएफआई के राज्य सचिव एवं अमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विशेष विचारधारा के लोगों को भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी अयोग्य लोगों को भर्ती किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं मानीं, तो आने वाले समय में वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।