December 25, 2024

2 अगस्त से खुलेंगे 10 वीं से 12 वीं कक्षा तक के स्कूल

Spread the love

-जयराम कैबिनेट में हुआ फैसला 

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अद्यक्षता में कैबिनेट बैठक में मंत्रीमंडल ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्कूल 2 अगस्त से खोले जाने को लेकर मंजूरी दे दी है। स्कूल खुलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि हरियाणा ने बीते दिनों नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने 11वीं और 12वीं के स्कूलों को 26 जुलाई से खोलने का एलान किया है। गुजरात में 12वीं कक्षा के स्कूल 15 जुलाई से खुल गए हैं। उत्तर प्रदेश और पंजाब ने भी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार भी फैसला लिया है।