December 26, 2024

कल काजा दाैरे पर जाएंगे जयराम ठाकुर

Spread the love

िशमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल यानी मंगलवार काे िजला लाहाैल-स्पीति के काजा क्षेत्र का दाैरा करेंगे। अाने वाले िदनाें में मंडी संसदीय क्षेत्र समेत तीन िवधानसभा क्षेत्राें में उपचुनाव भी हाेने हैं। इसके मद्देनजर सीएम काे लाहाैल दाैरा काफी महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से िमली जानकारी के मुताबिक जयराम ठाकुर कल सुबह 8 बजे िशमला से रवाना हाेंगे। वे काजा में सरकार के िवभिन्न िवकासात्मक परियाेजनाअाें का िशलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। उसके बाद ने दाेपहर एक बजे के बाद काजा से िशमला वापस लाैटेंगे।