April 20, 2025

मानसून सत्र: अंतिम दिन विपक्ष का वाकआउट, स्पीकर को हटाने की जिद

hp vidhansabha
Spread the love

– विधानसभा स्पीकर पर लगाया पक्षपात पूर्ण रवैये का आरोप, काले बिल्ले लगाकर किया विरोध-

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. विपक्ष पहले ही दिन से तीखे तेवर दिखा रहा है। आज भी विपक्ष ने  विधानसभा का बहिष्कार किया।  काले बिल्ले लगाकर बाहर ही बैठना उचित समझा। मतलब विपक्षी दल यानि कांग्रेस विधायक  सदन के भीतर तो गए पर विधानसभा सचिव को ज्ञापन देकर वापस लौट आए। इस ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा स्पीकर विपक्ष की अनदेखी कर रहे हैं। इसके साथ विचारधारा विशेष को संरक्षण दे रहे हैं। इसलिए स्पीकर को हटाया जाए। इसके साथ ही विपक्षी सदस्य बाहर आकर बैठ गए। विपक्ष ने अब विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को पद से हटाने की मांग की है । शुक्रवार को विपक्षी कांग्रेस के 19 विधायकों ने हस्ताक्षर करके सचिव को एक रेगुलेशन दिया है, जिसके तहत कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार तानाशाही तरीके से सदन का संचालन कर रहे हैं इसलिए उन्हें भारतीय संविधान के धरा-179 सी के तहत नियम- 274 के जरिए हटाया जाए। विपक्ष के विधायक शुक्रवार को सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विधानसभा सचिव को नोटिस सौंपने पहुंचे और  नोटिस देकर सदन से बाहर आ गए और विधानसभा परिसर में काले बिल्ले लगा कर बैठ गए।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे कि वह किसी दल विशेष के हो।जबकि विधानसभा की परंपरा रही है, कि हर अध्यक्ष ने सदन की गरिमा को हमेशा बनाए रखा। एक समय तो विधानसभा के अध्यक्ष ने पार्टी से दल विशेष से इस्तीफा देकर के अध्यक्ष पद का को सुशोभित किया था। लेकिन विपिन सिंह परमार लगातार लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन करते रहे हैं।उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों को लगाया नही जा रहा है और मंहगाई बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा का समय नही दे रहे है।विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को समय नही दे रहा है जिसके खिलाफ आज विधानसभा सचिव को नोटिस देकर उन्हें पद से हटाने की मांग की गई है। विपक्ष अब सदन की कार्यवाही में भाग नही लेगा।