April 20, 2025

हंगामेदार बजट सत्र से पहले स्पीकर ने 25 काे बुलाई सर्वदलीय बैठक

Spread the love

-उसी दिन दाेनाें विधायक  दलाें की मीटिंग भी है,  रणनीति बनेगी

आरपी नेगी। शिमला
इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार हाेने की संभावना हैं। िपछले साल काेविड-19 के कारण मानसून अाैर शीत सत्र नहीं हुए। एेसे में अब 26 फरवरी से हाेने वाले बजट सत्र में सत्तापक्ष अाैर िवपक्ष में तकरार हाेने के पूरे अासार हैं। सत्र काे शांतिपूर्वक चलाने के िलए स्पीकर िवपिन िसंह परमार ने 25 फरवरी काे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। िजसमें कांग्रेस अाैर भाजपा िवधायक दल के साथ-साथ सदन में एक मात्र माकपा िवधायक राकेश िसंघा भी भाग लेंगे। बताया गया िक जनहित के मुद्दाें पर सदन में चर्चा करने अाैर सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्वक तरीके से चलाने के िलए िवधानसभा स्पीकर दाेनाें िवधायक दलाें से सहयाेग मांगेंगे। कांग्रेस िवधायक दल की अाेर से नेता प्रतिपक्ष, भाजपा िवधायक दल की अाेर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज अाैर माकपा िवधायक राकेश िसंघा मीटिंग में शामिल हाेंगे। उसी िदन यानी 25 फरवरी काे ही कांग्रेस अाैर भाजपा िवधायक दल की बैठक भी हैं, िजसमें बजट सत्र के िलए रणनीति तैयार की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी काे प्रेस गेलरी कमेटी की भी मीटिंग रखी है।

23 की कैबिनेट में अहम फैसले लेगी सरकार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 23 फरवरी काे हाेने वाली कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश सरकार अहम फैसले ले सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक िवधानसभा बजट सत्र में पेश हाेने वाले िवधेयकाें पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही िवभिन्न िवभागाें में चल रहे िरक्त पदाें काे भरने की भी मंजूरी िमल सकती है।

ऐसा  रहेगा बजट सत्र का केलेंडर
-26 फरवरी काे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु हाेगा सत्र।
-1 से 4 मार्च तक राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा हाेगी।
-6 मार्च काे सीएम जयराम ठाकुर िवत्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे।
-8 से 12 मार्च तक बजट पर चर्चा हाेगी।
-15 से 18 मार्च तक बजट अनुमान की मांगाें पर चर्चा एवं मतदान।
-5 अाैर 19 मार्च काे प्राइवेट मेंबर डे।