December 25, 2024

जयराम सरकार की पावर ग्रिड से राेशन हुई पांगी घाटी

Spread the love

अब तक 1 हजार बीपीएल परवाराें काे 250 वाॅट के ऑफ़  ग्रिड पावर प्लांट हुई निशुल्क स्थापित
-हिमऊर्जा विभाग मना रहा भारत के 75 साल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’
-पांगी के किलाड उपमंडल के एससी-एसटी बीपीएल परिवाराें काे मिली राहत
शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अथक प्रयासाें से आज जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल के किलाड के एसटी और एससी बीपीएल परिवाराें के घर साैर ऊर्जा की राेशनी से जगमगा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने हिमऊर्जा के माध्यम से पांगी क्षेत्र के 1162 बीपीएल परिवाराें काे िनशुल्क पावर ग्रिड  देने का लक्ष्य रखा है। जिसमे  से अब तक एक हजार परिवाराें काे 250 वाॅट के ऑफ़  ग्रिड  पावर प्लांट उनके घराें स्थापित की गई। शेष 162 परिवाराें काे जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। हिमऊर्जा भारत के 75 साल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ आकाशवाणी शिमला के साथ क्विज़ कॉम्पीटिशन में भी सहयोग कर रहा है। हिमऊर्जा द्वारा अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के लिए सौर गली रोशनियां तथा सौर घरेलू रोशनियां निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।