December 26, 2024

जेएनवी प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर 

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ जिला किन्नौर में सत्र 2021-22 के लिए 9वीं कक्षा की पाश्र्व परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से 12ः30 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर स्थित रिकांग पिओ में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी आवेदक अपना प्रवेश पत्र समिति की वैबसाईट navodya.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी की अपनी पंजीकरण संख्या ही उसका यूजर-नेम होगा व अभ्यर्थी की जन्म-तिथि उसका पासवर्ड होगा। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा-केन्द्र पर प्रातः 9ः30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र संबंधी किसी भी समस्या व अन्य जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यायलय के कार्यालय दूरभाष नम्बर पर किसी भी कार्य दिवस संपर्क कर सकते हैं।