December 24, 2024

जयराम ठाकुर ने मोदी को दी 71वें जन्मदिन पर बधाई

Spread the love
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 71वें जन्मदिन पर बधाई दी।उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि उनके सक्षम और गतिशील नेतृत्व में देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों विशेषकर समाज के गरीब वर्गांे के लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन-यापन कर सकें।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रातः कमला नेहरू अस्पताल, शिमला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मरीजों को फल और मिठाइयां वितरित कीं।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे।