December 24, 2024

राज्य समीक्षा समिति में 117.14 करोड़ के 24 प्रस्तावों को स्वीकृति

Spread the love
1173.99 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के 18 प्रस्तावों की अनुमोदन के लिए अनुशंसा, 2102 लोगों को मिलेगा रोजगार
शिमला।  राज्य समीक्षा समिति (राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की उप-समिति) की 31वीं बैठक आज यहां निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति ने बैठक मंे नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने व वर्तमान इकाइयांे के विस्तार के 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। 18 प्रस्तावों की राज्य एकल खिड़की स्वीकृति और अनुश्रवण प्राधिकरण के विचार व अनुमोदन के लिए अनुशंसा की गई।
राज्य समीक्षा समिति द्वारा स्वीकृत किए गए प्रस्तावों पर लगभग 117.14 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और 989 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इन प्रस्तावों में साॅफ्ट जिलेटिन कैप्सूल, सिरप, ट्यूब निर्माण के लिए जिला सिरमौर के काला अम्ब के गांव खैरी के मै. पी.पी.ए. फार्मास्यूटीकल्ज, टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विडस, आॅयंटमेंट निर्माण के लिए जिला सिरमौर के काला अम्ब, मौजा ओगली के मै. माइक्रो आॅरगेनिक्स फार्मास्यूटीकल्ज, स्टील की अलमारियां, साधारण बैड, बैड बाॅक्स इत्यादि के निर्माण के लिए जिला कांगड़ा के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस के मै. ए टू जैड फर्नीचर, हौजरी गारमेंटस की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए जिला कांगड़ा के राजा का बाग औद्योगिक क्षेत्र के मै. जगदम्बा हौजरी इन्डस्ट्रीज, सिमेंट स्पेयर्ज, स्टोन क्रशर स्पेयर्ज निर्माण की औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए जिला कांगड़ा के कन्दरोड़ी में मै. ग्रीन टैªक रिसर्च एण्ड डवलपमेंट प्राइवेट लिमिटिड, जिरकोनियम साॅल्टस, जिरकोनियम सल्फेड इत्यादि के निर्माण के लिए जिला सिरमौर के काला अम्ब के मै. सी एस जिरकोन प्रोडैक्टस प्राइवेट लिमिटिड, गारमेंट प्रोडक्टस निर्माण के लिए जिला ऊना के अम्ब में मै. फैबफाइन गारमेन्टैक, ई-रिक्शा के निर्माण के ऊना के औद्योगिक क्षेत्र पन्डोगा में मै. लियोपैन मोटर्ज प्राइवेट लिमिटिड, टूथपेस्ट, फलेवर, माउथवाश के निर्माण के लिए जिला सोलन की तहसील बद्दी के झाड़माजरी में मै. काॅलगेट पामोलिव इण्डिया लिमिटिड, आॅटो स्पेयर पार्टस के निर्माण के लिए जिला सोलन तहसील बद्दी गांव भूड के मै. एम्ब्रोस आॅटोकाॅप लिमिटिड, टफन्ड ग्लास, लेमिनेटिड ग्लास इत्यादि के निर्माण के लिए जिला सिरमौर, तहसील नाहन, काला अम्ब डाकघर त्रिलोकपुर, गांव मीरपुर गुरूद्वारा के मै. वीरो इन्डस्ट्री प्राइवेट लिमिटिड, इन्जैक्शन के निर्माण के लिए सोलन, बद्दी के गांव कालूझण्डा के मै. एक्वा विटो लैबोट्रिज, बोटल, कैप्स के निर्माण के लिए जिला सोलन नालागढ़ गांव खेड़ा निहला के मै. द्वारिकाधीश पाॅलीप्लास्ट, बनाना रिपड के निर्माण के लिए जिला कांगड़ा तहसील इन्दौरा औद्योगिक क्षेत्र कन्दरोड़ी के मै. गुरू कृपा, एग्रो इन्डस्ट्रीज, लैड सब आॅक्साइड ग्रे, लैड एलोय इत्यादि के निर्माण के लिए जिला सिरमौर औद्योगिक क्षेत्र काला अम्ब के एकता एन्टरप्राइजिज, सेब के चिप्स बनाने के लिए जिला सिरमौर की तहसील पांवटा साहिब के गांव हरीपुर के मै. फ्रुटज हजैम इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटिड, डीहाइड्रेटिड फ्रुटज और वैजिटेबलज बनाने के लिए जिला शिमला तहसील ठियोग के गांव टील के मै. एग्रो फार्म वैंचर्ज प्राइवेट लिमिटिड, एनग्रेवड, प्रिटिंग सिलेण्डर्ज रोलर्ज के निर्माण के लिए जिला सोलन तहसील बद्दी झाड़माजरी के मै. आवयुक्त ग्राव्यूर के नए प्रस्ताव, पाश्चुराइजड मिल्क, बटर मिल्क, चीज घी के निर्माण के लिए जिला मण्डी तहसील जोगेन्दरनगर गांव सगनेहड़ के मै. यूनिकाॅन भंगाल एग्रो प्रोडैक्ट्स, जीआई वायर, स्टिच वायर इत्यादि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए जिला कांगड़ा औद्योगिक क्षेत्र बैन अत्रियां के निर्माण के लिए मै. डोगरा वायर इन्डस्ट्रीज, मैसर्ज मिस्टिक किंगडम प्राइवेट लिमिटेड गांव कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को पैकेजड पेयजल के उत्पादन, मैसर्ज एस्टरिस्क लेबोरेटरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईए टाहलीवाल तहसील हरोली जिला ऊना को इंजेक्शन इम्प्यूल इत्यादि के उत्पादन , मैसर्ज हाॅस्टस लाईफसाईंसिज प्राईवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल जिला ऊना को टेबलेट, कैप्सूल, तरल/ ओरल, ड्राई सीरप और मैसर्ज हरोली मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी, गांव बेला, बाथड़ी तहसील हरोली जिला ऊना को होल मिल्क, फ्रेश क्रीम के उत्पादन की स्वीकृति प्रदान की गई।
समिति द्वारा राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण को अनुशंसित प्रस्तावों के माध्यम से 1173.99 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्वावित है। इससे 2102 लोगों को रोजगार मिलेगा। इन प्रस्तावों में मैसर्ज न्यू बजीर चंद फ्रूट्स, मोहाल गजेरी तहसील ठियोग जिला शिमला को सीए स्टोर की स्थापना, मैसर्ज काॅस्मो फैराइट्स लिमिटेड बीपीओ जाबली, जिला सोलन को फैराइट कोर, फैराइट पाउडर, ट्रांसफार्मर के निर्माण, मैसर्ज लामी ट्यूबस प्रा.लि. गांव खेड़ा निहला, नालागढ़ जिला सोलन को लेमिनेटिड ट्यूब्स, एफएफएस ट्यूब्स के निर्माण की औद्योगिक इकाई की स्थापना, मैसर्ज हेलेना फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स यूनिट-2, पंडोगा जिला ऊना को बायोफर्टिलाइजर, बायोपेस्टिसाइड, माइक्रो न्यूट्रिएन्ट इत्यादि के निर्माण, मैसर्ज सी सीबा क्राॅप साईसिज, पंडोगा को जैविक खाद, माइकाॅर्हिजा वर्मीकम्पोस्ट इत्यादि के निर्माण, मै. श्री नैना पैकेजिंग इंक, गांव थाना, तहसील बद्दी जिला सोलन को काॅरगेटिड डिब्बों के उत्पादन, मै. एएस पैकर्स यूनिट-2 गोंदपुर, तहसील पावंटा साहिब, जिला सिरमौर को कार्टन और मोनोकार्टन्ज, लेबल्स इत्यादि के निर्माण, मै. एमजी पैट्रोकैम प्रा.लि. गांव किरपालपुर, नालागढ़ जिला सोलन को इथेनाॅल, पशुआहार, कार्बनडाइआॅक्साइड के उत्पादन, मै. इवेट्स ग्लास एंड पाॅलिमर प्रा. लि., गांव कालूझंडा, बद्दी सोलन को पैट बाॅटल्स, लेमिट्यूब्स, पीवीसी, लेबल के निर्माण, मै. प्रो फ्लैक्सीपेकैजिंग प्रा.लि. गांव खेड़ा नेहला तहसील नालागढ़ जिला सोलन को प्लास्टिक ट्यूब्स के निर्माण, मै. हाईजिना लाईफ साइंसिज प्रा.लि., गांव किरपालपुर, तहसील नालागढ़ जिला सोलन को इथेनाॅल, पशुआहार, कार्बनडाइआॅक्साइड के उत्पादन, मै. ओकाया ईवी प्रा.लि. गांव धर्मपुर, बद्दी जिला सोलन को इलैक्ट्रिक वाहन, असैसरीज व पाट्र्स के निर्माण, मै. हिन्दुस्तान यूनिलीवर लि. गांव बल्याण तहसील बद्दी जिला सोलन को सोप बार के उत्पादन, मै. इर फार्मा गांव भुड तहसील बद्दी जिला सोलन को इंजेक्टिबल्स, सिरिंज के उत्पादन मै. आरएसए एनर्जी प्रा.लि. किरपालपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन को इथेनाॅल, पशुआहार, कार्बनडाइआॅक्साइड के उत्पादन, मै. जर्मन फाम्र्यूलेशन, औद्योगिक क्षेत्र जौहरों काला अम्बा जिला सिरमौर को दवाएं, लिक्विड, इंजेक्टेबल, हैंड सैनेटाइजर इत्यादि के उत्पादन, मै. भारत स्पिरिट्स प्रा.लि. गांव किरपालपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन को इथेनाॅल के उत्पादन और मै. एमबीएस फायरवक्र्स, गांव डीड गिलालोट (रेवाड़ी), उप-तहसील नारग जिला सिरमौर को फूलझड़ी, पैन्सिल बुलैट पटाखा के उत्पादन की इकाई स्थापित करने की स्वीकृति के लिए अनुशंसा की गई।