December 26, 2024

मेरे परिवार से न पहले कोई राजनीति में था न आगे किसी के आने की संभावना : जयराम ठाकुर

Spread the love

-मैं भाग्य नहीं अपने कर्म की खा रहा हूं, हमने मेहनत और संघर्ष किया : जयराम ठाकुर
-नोहराधार में खुलेगा डिग्री कॉलेज, चाड़ना में अटल आदर्श विद्यालय

नाहन । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को सिरमौर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के नोहराधार में 162 करोड़ रुपये की 42 योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इसमें से 87 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन व 75 करोड़ के शिलान्यास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के पावन अवसर पर रेणुका और सिरमौर की जनता समेत समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कई घोषणाएं भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शिरकत करेंगे।

कोविड काल के कारण लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला हो रहा है, जिसके शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री सिरमौर पहुंचे हैं। नोहराधार में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पहले कभी एक साथ रेणुका जी में इतनी राशि के उद्घाटन और शिलान्यास नहीं हुए।

‘मैं भाग्य की नहीं अपने कर्म की खा रहा हूं’
जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 दिसंबर को सरकार को चार साल पूरे होने जा रहे हैं। इस कार्यकाल में हमने सभी 68 विधानसभा में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए हैं। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि जयराम ठाकुर भाग्य की खा रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि सभी लोग अपने भाग्य का खा रहे हैं। उन्हें बताना चाहता हू्ं कि मैं 24 साल से विधानसभा में हूं और मैं भाग्य नहीं कर्म की खा रहा हूं। हमने मेहनत और संघर्ष किया है।”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार से न कोई पहले राजनीति में था और न आगे किसी आने की संभावना है। इसलिए राजनीति को ठेका नहीं समझा जाना चाहिए कि इसमें हम ही हैं।”

‘कांग्रेसी बकरों को हवा में उछाल रहे हैं’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव में जो कमी रही है उसे 2022 में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल हमारे कांग्रेसी मित्र बहुत प्रसन्न हैं। उनके लोग बेजुबान जानवरों को हवा में उछाल रहे हैं। यह बहुत ही दुखद है कि किसी बेजुबान जानवर को हवा में उछाला जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया।

नोहराधार में खुलेगा डिग्री कॉलेज, चाड़ना में अटल आदर्श विद्यालय
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की। उन्होंने नोहराधार में डिग्री कॉलेज खोलने, चाड़ना में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, चाड़ना में 132 केवी सब स्टेशन और हरिपुरधार में 33 केवी सब-स्टेशन खोलने की घोषणा की। इसके अलावा बोगधार आईटीआई बोगधार में तीन नए ट्रेड शुरू करने की भी घोषणा की। बोगधार में ही पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर उसे सीएचसी करने और ग्राम पंचायत शिवपुर में हेल्थ सब सेंटर देने की घोषणा की।

गाताधार में जल शक्ति विभाग का जेई सेक्शन, चाड़ना में पशु औषधालय को पशु चिकित्सालय में अपग्रेड करने, हरीपुरधार में विश्राम गृह के तीन कमरों के अतिरिक्त निर्माण, पन्याली में मिडल स्कूल को हाई स्कूल करने, संगड़ाह और देवरघाट के प्राइमरी स्कूल को मिडल स्कूल करने की घोषणा की।