December 26, 2024

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए टेंडर आमंत्रित

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, किन्नौर

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला किन्नौर के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि किन्नौर जिला में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों से उचित मूल्यों की दुकानों तक लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राज्य विशेष अनुदानित योजना के तहत आबंटित की जा रही आवश्यक वस्तुओं के परिवहन/मजदूरी कार्य के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नाौर द्वारा 15 मार्च, 2021 प्रातः 12 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की जाती है जो इसी दिन दोपहर 3 बजे उपायुक्त कार्यालय किन्नौर में खोली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक निविदा दाता को परिवहन/मजदूरी कार्य हेतु निर्धारित प्रपत्र 500 रुपये प्रति फाॅर्म की अदायगी करके जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला किन्नौर के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में आकर प्राप्त कर सकतें हैं। निविदा फाॅर्म/प्रपत्र निविदा सूचना जारी होने की तिथि से 12 मार्च, 2021 साय 4 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है।
फोटोस्टेट प्रपत्र मान्य नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न. 01786-222207 पर संपर्क कर सकते हैं।